वाराणसी
करोड़ों की जमीन भू माफियाओं से मुक्त
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह / जगदीश शुक्ला
वाराणसी| जहां कल तक माफियाओं का कब्जा था और महंगी पार्टियां आयोजित होती थीं वहां आज वैदिक मंत्रोचार से वातावरण पवित्र हो गया है|
बाबा की बगिया में अब फूल ही खिलेंगे ।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के इस प्रयास की चंहुओर प्रशंसा हो रही है ।
300 करोड़ रूपए की ये जमीन पिछले 20 वर्षों से दो दबंग माफिया ने कब्जा कर रखा था ।
दक्षिण भारत के तमिल नाडू प्रांत के चेट्टियार समुदाय के द्वारा काशी नाटुकोट्टाई नगरा छेत्रम नामक संस्थान पिछले 200 वर्षों से बाबा विश्वनाथ की सेवा कर रही है ।
आज वर्षो बाद मंदिर में वैदिक पद्धति के साथ पूजा प्रारंभ हुई है ।
Continue Reading