वाराणसी
विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 142042 लोगों ने किया योगाभ्यास
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। 21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने के इरादे से जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्य कार्यक्रम 21 जून को नमो घाट पर आयोजित किया जाएगा। योग दिवस से पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर व्यापक पैमाने पर रोजाना आयोजित किये जा रहे हैं।
बुधवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 142042 लोगों ने योग किये। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 38802 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूलों में 12750 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं 882 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 8982 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं, बच्चों एवं उनके अभिभावकों, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में 49084, उपायुक्त एन आर एल एम द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 16663 महिला समूह सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा, युवा कल्याण 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 744 नवयुवक मंगल दल एवं स्थानीय लोगों द्वारा, जनपद के पार्क, टीएफसी, एयरपोर्ट, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर, विश्वविद्यालय, संकट मोचन मंदिर, रुद्राक्ष, संस्कृतिक संकुल चौकाघाट सहित आईकॉनिक 20 स्थलों पर पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र, शिक्षक, श्रद्धालु व नागरिको सहित 2034, नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रमुख घाटों पर 500, सिगरा स्टेडियम में 400 खिलाड़ी एवं स्थानीय लोगों द्वारा, नगर निगम के विभिन्न वार्ड, नगर पंचायत गंगापुर एवं नगर पंचायत सुजाबाद में 11983 तथा गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा आयोजित राजघाट एवं रानी घाट में 100 सहित कुल 142042 लोगों ने योगाभ्यास किया।
गौरतलब हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को मनाया जायेगा। इस बार की थीम के रूप में “मानवता के लिए योग” को चुना गया है।