वाराणसी
पांटून पुल को 15 जून को डिस्मेंटल (तोड़) दिया जाएगा
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जनपद में गंगा नदी पर स्थित जनपद चंदौली के टांडा बाजार से जनपद वाराणसी के ग्राम कैथी के मध्य गंगा नदी पर पांटून पुल एवं जनपद वाराणसी में गोमती नदी पर नियार रजला से बरहपुर जनपद जौनपुर में पांटून पुल तथा जनपद वाराणसी में बघवानाला से ढेलवारिया वरुणा नदी पर पांटून पुल को आज 15 जून को डिस्मेंटल (तोड़) दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सुग्रीव राम ने बताया कि इसके उपरांत आवागमन बंद हो जाएगा। जिससे कि पांटून पुल की सामग्री सुरक्षित स्थान तक ले जाकर इकट्ठा कर लिया जाएगा।
Continue Reading