अपराध
कपसेठी पुलिस ने नामजद अभियुक्त अजय मौर्य को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| सम्पूर्ण घटनाक्रम 1 जून को मंजू देवी WIO राजबहादूर प्रजापति ग्राम अर्जुनपुर थाना कपसेठी वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अजय मौर्य पुत्र जगनारायण मौर्य आदि 4 समस्त निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी पंजीकृत किया गया था मुकदमा पंजीकृत होने के बाद तत्काल इस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कपसेठी द्वारा एक पुलिस टीम बनायी गयी थी| पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त अजय मौर्य पुत्र जगनारायण मौर्य निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी व लालचन्द पटेल पुत्र स्व0 शिवप्रसाद निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। मुकदमा उपरोक्त में मजरूब राजबहादूर प्रजापति के दौरान ईलाज ट्रामा सेन्टर में मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप धारा 302 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष कपसेठी राजेश त्रिपाठी द्वारा हमराही कर्म०गण के साथ बुधवार को ही समय 06.10 बजे सुबह ककरहवा मोड़ के पास से मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा उर्फ मनोज पटेल पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार मिलने वाले स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण, हे0का0 संतोष यादव, का0 धनंजय सिंह थाना कपसेठी वाराणसी थे।