अपराध
चौबेपुर पुलिस ने चार अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत किया कार्यवाही
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में शनिवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।
अभियुक्तों में अजय यादव उर्फ रिंकू पुत्र पन्नालाल उर्फ पन्नू यादव निवासी राजापुर कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण, गौरव सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह, निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण, चन्दन यादव पुत्र सल्टू यादव, निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण , मोहित कुमार यादव उर्फ कुन्दन यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी तांतेपुर थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण के हैं।