Connect with us

वाराणसी

भारत सरकार के गृह मंत्रालाय के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “साइबर अपराध से आजादी” विषय पर आयोजित जन-जागरूकता बृहद कार्यक्रम का सफल आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “साइबर अपराध से आजादी” विषय पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बृहद रूप में ग्राम कोईरीपुर कोट, थाना बड़ागाव, जनपद-वाराणसी के पंचायत भवन परिसर में साइबर क्राइम पर्यवेक्षण अधिकारी / क्षेत्राधिकारी पिण्डरा, प्रभारी निरीक्षक साइबर/सर्विलांस सेल, वाराणसी ग्रामीण, प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव व समस्त साइबर टीम की गरिमामय उस्थिति में किया गया। जहां विभिन्न गांवो के ग्राम प्रधान ग्राम सचिव व समस्त ग्रामवासी व आस-पास के गांव के लोग भी मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बंदना से साइबर थाना के महिला कर्मियों का पुनीता यादव, का साधना सिंह, का. प्रीति सिंह व पंडित अनुप तिवारी, पुजारी रामेश्वर महादेव मंदिर के टीम द्वारा किया गया।। श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिण्डरा / साइबर क्राइम पर्यवेक्षण अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव को साइबर क्राइम से आजादी के रूप में मनाने का आहावन, उद्देश्य के बारे में बताया गया तथा साइबर क्राइम को परिभाषित करते हुए उससे बचने के तौर तरीके व सभी संभावित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया जिसे आम जन द्वारा ध्यानपूर्वक सूना गया तथा श्रोतागणों द्वारा बीच-बीच में अपने साइबर क्राइम सबन्धित संदेही प्रश्नों का उत्तर जानने का प्रयास किया गया।

इसी क्रम में विजय नारायण मिश्र प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा सभी आगन्तुकगण को धन्यवाद प्रेषित करते हुए साइबर अपराध के बचाव के बारे में बताया कि Facebook/Instagram/ Twitter, E-mail, WhatsApp, Jiochat, Telegram आदि सोशल साइट्स/ऐप के माध्यम की गयी मित्र या रिश्तेदार बनकर बात / chat या धन की मांग पर भरोसा न करें, फोन करके या • मिलकर कन्फर्म अवश्य करें। किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा किया गया वाट्सअप मैसेजर आदि से वीडियो काल नहीं उठाये, अन्यथा आपके वीडियो को रिकार्ड कर उसे एडिट कर गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. और उसके एवज में आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।

इसी क्रम में क.आ./हे. का. श्याम लाल गुप्ता, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा किया गया तथा साइबर अपराध से बचाव के साथ-साथ साइबर अपराध होने पर कैसे शिकायत करें, के बारे में बताया कि घटना होने के तुरन्त बाद 1930 या 112 पर तत्काल काल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें। या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका URL https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें या यू.पी. पुलिस का UPCOP APP के माध्यम से E-F.I.R करें या जनसुनवाई पोर्टल https://jansunwal.up.nic.in/ पर करें तथा मैनुअल रूप में नजदीकी थाने जाकर थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क अथवा साइबर सेल /साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement

इसी क्रम में निरीक्षक राहुल शुक्ल, प्रभारी साइबर / सर्विलांस सेल, वाराणसी ग्रामीण द्वारा पीड़ितो के साथ घटित वास्तविक घटनाओं के अनुभवों को साक्षा करते हुए बताया गया कि OLX या अन्य जगह पर खरीदारी या समान बेचते समय Request Money link का इस्तेमाल न करें बल्कि पैसा सामान मिलने के बाद दें, हो सके तो नकदी दें। QR CODE स्कैन करने में सावधानी बरतें QR CODE से पैसा कटता है, आता नही है।

इसी क्रम में निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना वडागांव वाराणसी द्वारा बताया गया कि फोन कॉल/ SMS या अन्य किसी माध्यम से OTP या UPI MPIN ATM PIN किसी के साथ शेयर न करें, बैंक या कोई भी पेमेंट करने वाली कंपनी जैसे PHONE PE, PAYTM, GOOGLE PAY आदि नही पूछता है अतः किसी भी कीमत पर शेयर न करें। बैंक या सिम के KYC के लिए SMS पर ध्यान न दें. और न ही SMS में दिये गये मोबाइल नं. पर कॉल करें, सीधे अपने बैंक के शाखा/संबन्धित सिम प्रदाता के स्टोर पर जायें। कोई भी KYC फोन से नही होता है।

इसी क्रम में उ.नि. सुनील कुमार यादव, पुलिस लाइन, वाराणसी ग्रामीण द्वारा बताया गया कि Google पर सर्च किये गये Customer care नम्बर का इस्तेमाल न करें, धोखा हो सकता है। रूपये प्राप्त करने हेतु किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना होता है और न ही Pay के बटन को दबायें, किसी भी समस्या के होने पर बैंक, ई- वॉलेट या अन्य सम्बन्धित की असली वेबसाइट पर ही जाकर कस्टमर केयर नम्बर या

ईमेल आदि का इस्तेमाल करें असली वेबसाइट https:// से शुरू होते हैं। कार्यक्रम को-आर्डीनेटर हे. का. आलोक कुमार सिंह व हे. का. प्रभात कुमार द्विवेदी तथा ग्राम प्रधान

कोइरीपुर कोट कुशमाजली सिंह तथा सम्भ्रान्त ग्रामवासी धर्मेन्द्र सिंह (पप्पू जी), रामजीत सिंह (गुड्डू ) व विनय सिंह (हिटलर ) द्वारा साइबर अपराध के बारे में एक दिवस पूर्व से ही ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

Advertisement

साइबर क्राइम टीम द्वारा ग्रामवासियों को साइबर जागरूकता संबन्धी पंपलेट, पुस्तिका, हैंडबिल आदि वितरित किया गया था तथा प्रयोगात्मक रूप से मौके पर विभिन्न लोगों के मोबाइल एप वाट्सअप, फेसबुक, विवट, इंस्टाग्राम, फोन पे गुगल पे आदि को टू-स्टेप विरीफिकेशन प्रोफाइल लाक, स्टेटस शेयरिंग आदि के बारे में अवगत कराया गया।

श्रोतागणों द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार तथा थाना साइबर क्राइम टीम के उपरोक्त कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया तथा साइबर जागरूकता अभियान का निरन्तर करने का आग्रह किया गया।

अन्त में थाना प्रभारी साइबर क्राइम विजय कुमार मिश्र द्वारा सभी अधिकारगण / कर्मचारीगण तथा आगन्तुकगणों को धन्यवाद व अभिवादन प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हे. का. क.आ. श्याम लाल गुप्ता द्वारा किया गया। साइबर क्राइम टीम अभिषेक कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी पिण्डरा / साइबर क्राइम पर्यवेक्षण अधिकारी। श्री विजय नारायण मिश्र प्रभारी निराक्षक, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। उ.नि. सतीश सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। क.आ./हे. का. श्याम लाल गुप्ता साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। हे. का. हेमन्त कुमार यादव- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। का, रविकान्त जायसवाल – साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। म.का. पुनीता यादव- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। म.का. साधना सिंह- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। म.का. प्रीति सिंह- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। का. अंकित कुमार प्रजापति- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। का. पृथ्वीराज सिंह- साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी। का. दिलीप कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी।हे. का. आलोक कुमार सिह साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी थे |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page