वाराणसी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी।मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ के उप केंद्र कोरौता का केंद्रीय मंत्री माननीय स्मृति ईरानी द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मौर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ अमित सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह, बीपीएम श्रीमती मीना चौरसिया बीसीपीएम संगीता उपस्थित रहे. उप केंद्र के निरीक्षण के दौरान जब यह पता चला कि इस उपकेंद्र पर प्रतिवर्ष लगभग 200 से ज्यादा प्रसव कराया जाता है, तो यह सुनकर माननीय मंत्री गदगद हो गई और उन्होंने उपकेंद्र की एएनएम श्रीमती रजत की पीठ थपथपाई. साथ ही हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का भी मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया CHO प्रिया मल द्वारा सेंटर पे दिए जानी वाली सुविधा के बारे मे बताया। वैलनेस सेंटर एवं उपकेंद्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से मंत्री संतुष्ट रही।