वाराणसी
अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| जिले के अंदर जगह- जगह वाहनों तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हुआ है। जिससे की आम पब्लिक को आवाजाही में कोई तकलीफ ना होने पाए। इसी क्रम में पांडेपुर पहाड़िया आदि क्षेत्रों में आज दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपने सामानों को रख अतिक्रमण किए जाने पर उन्हें यातायात निरीक्षक सारनाथ सर्किल पंकज तिवारी द्वारा चेताया गया, और और उन्हें निर्देशित किया गया कि अपने सामानों को सड़कों से हटा लें। जिसके फलस्वरुप सड़कों पर सामान रख अतिक्रमण किए दुकानदारों द्वारा जल्दी-जल्दी अपने सामानों को सड़कों से हटाया गया। आज इस मौके पर टीआई पंकज तिवारी एंव कांस्टेबल संजीव सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
Continue Reading