अपराध
धारदार हथियार से 22वर्षीय युवक की हत्या
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। बीतीरात शिवपुर थानाक्षेत्र के कादीपुर में राजेश पटेल की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिये सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित होकर शादी समारोह का आनंद ले रहे थे कि उसी समय नाचते समय किसी ने ईट का पत्थर फेक दिया जिसके बाद किशन गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता निवासी पिसौर थाना शिवपुर वाराणसी ने सन्दीप सोनकर उम्र 22वर्ष से लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा लेकिन लोगो ने समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया लेकिन बीते रात एक बजे के करीब सन्दीप सोनकर को आकाश गुप्ता सूर्यप्रकाश कनौजिया सन्दीप गुप्ता सब अपने साथ लेकर किशन गुप्ता निवासी पिसौर थाना शिवपुर के घर पहुँचकर गाली गलौज करना चालू कर दिए जिसके बाद किशन गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता ने अपने घर मे से धारदार हथियार लेकर बाहर निकला और दर्जनों बाद पेट मे वार कर दिया जिस कारण से 22वर्षीय सन्दीप सोनकर की मौके पर मौत हो गयी उधर सन्दीप सोनकर के साथ मे गये दोस्तो ने मामले की सूचना परिजनों को दी तो परिजनों ने शिवपुर पुलिस को मामले को सूचना दिया और घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को साथ मे लेकर निजी चिकित्सालय में लेकर इलाज करवाने हेतु गये जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक आठ भाईयो में सातवें न0 का भाई था जो स्टेशन पर पानी और मछली बेचने का काम करता था ,मृतक के भाई बबलु सोनकर पुत्र बच्चेलाल सोनकर ने शिवपुर पुलिस को लिखित धारदार हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है,शिवपुर पुलिस तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओ कर तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है वही मृतक के भाई डब्लू,सन्तोष,सोनू, मोनू,बंटी, किशन एवम दोनो बहने ज्योति और प्रीतम का रोरोकर बुरा हाल हो गया है,मृतक की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।