वाराणसी
जायसवाल महिला सभा काशी ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
वाराणसी।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जायसवाल महिला सभा काशी ने इस्कान मंदिर, व धर्मसंघ दुर्गाकुंड में पंद्रह पेड़ प्रदान किए, व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।इस्कान मंदिर में अच्यतु प्रभु जी ने इसे एक अच्छा कदम बताते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु सचेत रहने का आह्वाहन किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष रीता जायसवाल,सत्या जायसवाल,डाक्टर नीलम गुप्ता,शिल्पी,अनुप्रिया,सुषमा, भारती भगत,संगीता,अनिता,रेखा,संध्या आदि की उपस्थिति रही।
Continue Reading