अपराध
पुलिस रामनगर ने रेलवे आफिसर की हुयी हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राजेश राजभर व अन्नू राजभर को किया गिरफ्तार

कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व 11300 रु० हुआ बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वादी अभय कुमार वर्मा पुत्र हरिशनंदन वर्मा निवासी वार्ड न-22 चित्रगुप्त गली भभुआ बिहार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें प्रार्थी के समधी अक्षयवर नाथ वर्मा उम्र 70 वर्ष (रेलवे ऑफिसर) जो शिवबिहार कालोनी में मकान बनाकर रहते थे उनका 20 मई को समय 19.30 बजे रात्रि को घर में अज्ञात व्यक्तियों ने बाँधकर मार दिया तथा घर का समान भी चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना रामनगर पर मु०अ०सं० 0080/2022 धारा 302/394 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय तथा श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी-जोन महोदय द्वारा टीम गठित की गयी थी।पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम के कुशल पर्यवेक्षण में एवं अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी के नेतृत्व के क्रम में शनिवार को क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस द्वारा थाना रामनगर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 0080/2022 धारा 302,394,411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) राजेश राजभर पुत्र स्व० लक्खी राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 45 वर्ष (2) अन्नू राजभर पुत्र राजेश राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को शनिवार को समय करीब 5.30 बजे सुबह टेंगरा मोड़ विश्व सुन्दरी पुल के नीचे दक्षिणी पूर्वी दीवाल के पास से मृतक अक्षयवर नाथ वर्मा के घर से चोरी किये हुए एक फाइल जिसमें विभिन्न प्रपत्र व आधार कार्ड आदि व चोरी के चैन व अंगूठी को बेचकर मिले हुए पैसे में से बचे हुए 11300 रू० के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी तथा पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उक्त घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु क्राइम ब्रांच व अन्य टीम गठित कर निर्देशित किया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु लगी टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक सर्विलास व पतारसी सुरागरसी के माध्यम से अपराधियों को चिह्नित किया गया शनिवार को क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी व थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1 ) राजेश राजभर पुत्र स्व० लक्खी राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 45 वर्ष (2) अन्नू राजभर पुत्र राजेश राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को टेंगरा मोड विश्व सुन्दरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे गये जेवरात के बिक्री के 11300 रु० नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली थाना रामनगर पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम में प्र०नि० अवनी पाण्डेय व0उ0नि० विजय कुमार यादव, क्राइम ब्रांच टीम नि० अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सेल,उ0नि० बृजेश कुमार मिश्रा, उ०नि० राकेश कुमार सिंह 3. का0 सुमित कुमार यादव 3. हे0का0 जितेन्द्र सिंह
उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, का० शशि कुमार 5- का० आदर्श सिंह, का० रणधीर गौड, हे0का0 विवेक मणि त्रिपाठी 5. हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 संतोष शाह, का0 अमित शुक्ला 8- का० आलोक मौर्या, का0 नीरज मौर्या, का0 सूरज सिंह, का० शक्तिधर पाण्डेय, का0 अनूप कुशवाहा, का० मृत्युन्जय सिंह, का0 बालमुकुन्द मौर्या, हे0का0 चालक उमेश सिंह थे| घटना का सफल अनावरण करने वाले समस्त टीम के प्रोत्साहन हेतु पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा 25,000/-रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।