वाराणसी
लालपुर चौकी अन्तर्गत लालपुर इलाके में स्थित रुद्रा अपार्टमेंट की छत से गिरकर युवक की मौत,पुलिस मौक़े पर पहुंची
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अनिल यादव मूल निवासी गाजीपुर नामक व्यवसायी जो कि उक्त अपार्टमेंट में किराए का कमरा लेकर चमरहां में अपना नया मकान बना रहे है।उनका दिल्ली में व्यवसाय है कल वह अपने फ्लैट में आये थे।मृतक उनका चालक पंकज शर्मा 20 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल निवासी जनपद गाजियाबाद थाना लोनी निवासी चालक के द्वारा अपार्टमेंट से कूद कर बीती रात आत्महत्या करने से सूचना उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी।पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद|
Continue Reading