वाराणसी
ज्ञानवापी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट कल 3 बजे शाम को करेगा सुनवाई
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराने को चुनौती देने मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल ३ बजे शाम को सुनवाई करेगा — फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने कहा जब तक वह मामले की सुनवाई न कर ले तब तक वाराणसी की निचली अदालत सुनवाई न करे।
_› सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को फैसला सुनाने पर लगाई रोक__ ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को किसी तरह का आदेश न सुनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से कल सुनवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कहा की इस वाद में हिंदू पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता व उनके पिता हरिशंकर जैन की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए 20 मई को सुनवाई की जाए। जबकि यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा की हम कल सुन सकते हैं, लेकिन कल पहले ही ५० मामले लगे हैं मुझे अपने साथी जजों से बात करने दीजिए। इसके बाद कोर्ट ने कल मामले पर सुनवाई का फैसला लिया है।
_› › ज्ञानवापी मामले पर कल ३ बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर शुक्रवार की दोपहर ३ बजे सुनवाई होगी। हिन्दू पक्ष की तरफ से इस केस में जवाब भी दाखिल करना है। बताते चलें की महत्वपूर्ण ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। दिनांक 6 व 7 मई की सर्वे रिपोर्ट पूर्व कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ता अजय मिश्रा ने कल ही दाखिल कर दी थी और आज वर्तमान कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ता विशाल सिंह ने तीन दिन हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को दी।