वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ प्रांगण में स्थित नन्दी महराज की 350 साल की तपस्या हुई पुरी- प्रकाश जायसवाल
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
आज बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री प्रकाश जायसवाल जी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण स्थित नंदीम महाराज की 350 साल का तपस्या पूर्ण हुआ और उन चारों नारी शक्ति देवी शक्ति का वंदन होना चाहिये जिनकी वजह से बाबा काशी विश्वनाथ का सभी को दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
प्रकाश जायसवाल ने कहा कि विगत कुछ दिनों पहले बी टी टी ए प्रवक्ता ने अपना एक बयान जारी कर कर कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद में काशी विश्वनाथ के तमाम अवशेष है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है अतः मुस्लिम समुदाय के लोगों से निवेदन है गंगा जमुना तहजीब के अनुसरण पर यह जगह मुस्लिम भइयो को अपने हिन्दू भइयो को सुपुर्द कर दें। परंतु प्रवक्ता के इस बयान पर काफी समर्थन मिला था मामूली विरोध हुआ था।
आज मस्जिद के अंदर वजू के स्थान पर 10फूट व उससे भी ज्यादा बड़ी बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग मिला है 350 साल से नंदी महाराज निहारते हुए देखे जा रहे थे जो सफल होता दिखाई पर रहा है पूरी काशी धर्म उत्सव में दिखाई दे रही है घर घर भगवान की आराधना हो रही है दर्शन के अभिलाषीयो का तपश्या पूरी हुई।
अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा आज जब मस्जिद परिषद में बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग मिला तो सिर्फ काशी ही नहीं पूरे पृथ्वी पर बाबा भोलेनाथ को चाहने वाले कि बस यही मांग है कि हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं व साक्ष्य को देखते हुए न्यायालय जल्द से जल्द इस पर अपना फैसला सुनाएं और बाबा भोलेनाथ को निहारते हुए नंदी महाराज के साथ भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए इससे बनारस, काशी में बाबा के दर्शन हेतु एक जन सैलाब बढ़ जाएगा जिससे वाराणसी में व्यापार व टूरिज्म से जुड़े लोगों को भी आने वाले समय में काफी व्यापार व्यवसाय मिलने की उम्मीद है। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से केंद्र व राज्य सरकार, न्यायालय से मांग है कि जल्द से जल्द मस्जिद परिषद को श्री काशी विश्वनाथ परिषद को सुपुर्द करने में बिलम्ब न किया जाए आस्था का सवाल है ।