वाराणसी
विधिक सचिव ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
*बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उसके शीध्र निवारण हेतु जेलर को निर्देशित किया गया*
*ऐसे बन्दियों जो शमनीय मामलों में तथा धारा-436ए के अन्तर्गत निरूद्ध है उनकी पहचान सुनिश्चित किया जाय-कुमुद लता त्रिपाठी*
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश डा0अजय कृष्ण विश्वेश के आदेशानुसार सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार ए0के0सक्सेना, डिप्टी जेलर अरविन्द सिन्हा, जय शंकर यादव व शिशिर कान्त कुशवाहा उपस्थित रहे।
विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में जिला कारागार में कुल 2555 बन्दी निरूद्ध है, जिसमे 2435 पुरूष व 120 महिला बन्दी है(महिला बन्दियों के साथ 15 बच्चे) है। बैरक के निरीक्षण के दौरान निरूद्ध महिला बन्दी तथा पुरुष बन्दी से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उसका निवारण करने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। ऐसे विचाराधीन बन्दियों जिनके बाद की पैरवी करने वाला कोई नही है, उन्हे निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करने हेतु तथा ऐसे बन्दियों जो शमनीय मामलों में तथा धारा-436ए के अन्तर्गत निरूद्ध है उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जेलर, जिला कारागार को निर्देशित किया गया।