वाराणसी
*मुख्तार अंसारी के खिलाफ पूर्व विधायक अजय राय ने गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में दी गवाही*
गाजीपुर : मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने के लिए पहुंचे । आज गाजीपुर की एमपी एमएलए अदालत में गवाही देने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय सुबह छः बजे लहुराबीर स्थित अपने आवास से काफिले के साथ रवाना हुए तथा लगभग आठ बजे उन्होंने गाजीपुर की विशेष अदालत में पहुंचकर अदालती प्रक्रिया का हिस्सा बने ।
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय 1996 के गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमे के मामले में पेश हुए । वहीं, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पेशी वर्चुअली हुई. गाजीपुर की सदर कोतवाली में 1996 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय अदालत में गवाही के बाद मीडिया से रू - ब - रू हुए । पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि - आज गैंगस्टर ऐक्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ उनकी गवाही थी । उन्होंने कहा कि उनको माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है । उन्होंने कहा सत्य की विजय होगी और असत्य की पराजय । निश्चित रूप से सत्य और असत्य की इस लड़ाई में असत्य अर्थात मुख़्तार अंसारी को सजा होगी । अजय राय ने कहा कि आज मुख़्तार अंसारी का भी बांदा जेल से वर्चुअल बयान हुआ । अदालत ने ज़िरह की अगली तारीख 25 मई मुकर्रर की है । पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि - कोर्ट व भारतीय न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूर्ण विश्वास है । कोर्ट जो भी निर्णय करेगा, उसे हम स्वीकार करेंगे ।
Continue Reading