वाराणसी
निशुल्क दंत शिविर का आयोजन, दर्जनों ने लाभ उठाया
(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी।शिवपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित राम जानकी धाम कॉलोनी में काशी डेंटल केयर के प्रबंधक डॉ अमित सिंह के नेतृत्व में निशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निशुल्क टूट पेस्ट वितरित करते हुए डॉक्टर अमित ने दांतों की सुरक्षा हेतु कई उपाय बताएं।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि पान गुटखा की सेवन से मूहँ में कैंसर जैसी हानिकारक बीमारियां होती है।इससे बचने के लिए इसके सेवन न करे और इसे खाने के उपरांत अच्छे से कुल्ला करके ही कुछ खाना चाहिए।दांतों के रोगों से बचाव हेतु सभी को प्रतिदिन दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए।इन उपायों से जनमानस को दातों संबंधित बीमारियों से निजात मिल सकती है।इस अवसर पर विवेक पांडेय, ज्ञानेश्वर मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, राहुल सिंह, ज्ञान यदुवंशी, अभिजीत सिंह,बटी लालवानी सहित दर्जनों महिलाओं ने शिविर में सम्मिलित होकर लाभ उठाया।