वाराणसी
लाखों रुपए के आभूषण घर से चोरी
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव में राजेश यादव के घर में चोर गुरुवार की रात घुस कर एक बैग में रखा सोने के एक चैन, सोने की दो अंगूठी, तथा चांदी के कुछ आभूषण उठा ले गए। कोटवां पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि राजेश यादव के घर में शादी थी।इसी दौरान चोर मौका देखकर उनकी पत्नी का आभूषण उठा ले गए। थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो गयी ।
Continue Reading