वाराणसी
महिला से मारपीट का बिल्डर पर आरोप
रिपोर्ट :मनोकामना सिंह
वाराणसी। रिशु राय पत्नी मनीष कुमार राय शान्तिपुरम कालोनी, छोटा लालपुर, थाना लालपुर ने बिल्डर सौरभ राय पर आरोप लगाते हुए लालपुर थाने पर प्रार्थनापत्र दिया है कि बिल्डर सौरभ राय मुझे परेशान करते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मानसिक रुप से प्रताड़ित करते हैं। तहरीर में रिशु राय ने अवगत कराया कि आज सौरभ राय ने मुझे मारा व गाली-गलौज दिया। जिसके चलते मैं गिर गई और दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। बिल्डर सौरभ राय की पत्नी यामिनी शर्मा जो पेशे से अधिवक्ता हैं, धमकी देती हैं। सौरभ राय ने मुझे धोखे से अपना फ्लैट बेचा और धोखाघड़ी के मामले में फंसाने की धमकी देता है। रिशु राय ने अवगत कराया है कि मैं अपनी 8 वर्षीय पुत्री के साथ रहती हूँ। मेरे पति कोलकत्ता में नौकरी करते हैं। बिल्डर सौरभ एक अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है इनके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली में करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में भी इनके ऊपर मुकदमा दर्ज है।