वाराणसी
महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा बंगाली टोला मिनी नलकूप का किया गया लोकार्पण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा वार्ड नंबर 71 बंगाली टोला में 14 वां वित्त आयोग निधि से मानसरोवर में मिनी नलकूप का लोकार्पण किया गया। जिसकी लागत 27.45 लाख हैं। इसके उपरांत बंगाली टोला वार्ड में निरीक्षण के दौरान सीवर चेम्बर ढक्कन टूटे पाए गए, जिसे तत्काल बदलने हेतु जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क पर पुराने मकानों के मलबे गिरे पाए गए जिसे तत्काल नोटिस देकर उसे हटवाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। वार्ड में सफाई व्यवस्था में और सुधार हेतु महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
निरीक्षण व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, राकेश जायसवाल, सुरेश चौरसिया, इन्द्र बहादुर सिंह व पार्षद प्रतिनिधि अजय गुप्ता, पुन्नू लाल बिंद, सिंधु सोनकर व नगर निगम से अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह , महाप्रबंधक जलकल राघवेंद्र जी, जलकल अधिशासी अभियंता ओ0पी0 सिंह के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी के अलावा तथा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।