वाराणसी
शादी में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल : हाथ में असलहा लहराते हुए डांस कर रहा शख्स, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
वाराणसी| फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा से चौकाने वाला एक मामला सामने आया है। शादी में एक युवक असलहा लेकर डांस करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वीडियो 18 अप्रैल का बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार पिछले माह 18 अप्रैल को सगुनहा गांव से एक बारात चौबेपुर थाना क्षेत्र के खानपुर, मुनारी में गयी थी। इसी शादी में सगुनहा गांव से बारात निकलने के दौरान और द्वारा पूजा के समय गांव का ही मोशन कुमार नामक युवक डांस करते समय असलहा लहराते नजर आ रहा है। शादी के बाद ही वीडियो वायरल हुआ
बाद में असलहा लहराने वाला युवक गांव के ही रोहित कुमार नामक युवक के उपर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए उसे धमकी देने लगा। रोहित ने आरोप लगाया कि मोशन कुमार, रोहित के चाचा शिवपाल और उसकि मां प्रभावती देवी शुक्रवार को उसके घर पहुंचे और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज देने के साथ ही बयान देने पर जान से मारने की धमकी दिये। इस मामले में रोहित ने पुलिस से लिखित शिकायत किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोशन कुमार, उसके चाचा शिवपाल और मां प्रभावती के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, आयुध अधिनियम 1959 की धारा 20 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।