वाराणसी
7 डेज फाउंडेशन एवम मणि हॉस्पिटल ने विश्व मातृत्व दिवस के अवसर पर 30 मातृ शक्तियों का किया सम्मान
वाराणसी। विश्व मातृत्व दिवस के शुभ अवसर पर 7 डेज फाउंडेशन द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही 30 सामाजिक मातृ शक्तियों को सम्मानित करने का आयोजन मणि स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ककरमत्ता डीएलडब्लू स्थित मणि हॉस्पिटल के परिसर में आयोजित किया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि वाराणसी के ऐसी मातृ शक्तियां जो की मां की भूमिका के साथ-साथ समाज में एक अलग स्थान मुकाम एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं उनको सम्मानित कर एक उत्साहवर्धन हेतु समाज में महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने का प्रयास गया। इस दौरान मृदुल जी ने यह घोषणा की अगले 1 महीना तक महिला एवं बच्चों के प्रशिक्षण के लिए 1 महीने तक लगातार फ्री ओपीडी का संचालन हॉस्पिटल में किया जाएगा | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में निरुपमा सिंह ( बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई),मृदुल शर्मा त्रिपाठी (डायरेक्टर, मणि हॉस्पिटल), शशिरेखा ( विभागाध्यक्ष,फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद ), ओपी उपाध्याय (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, बाल विभाग,बीएचयू), संजय वर्मा (मार्केटिंग हेड,मणि हॉस्पिटल)आदि लोग मौजूद रहे।इस दौरान संस्था के सदस्य रेखा,मनोरमा,संस्कार,रोहन,संजय, मनोज एवम हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।