वाराणसी
सामूहिक सूर्य अर्घ्य दान कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मदन मोहन मालवीय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं विराट दीप महायज के साथ हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट तथा युवा प्रकोष्ठ वाराणसी के संयुक्त संयोजन में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा देखे गये स्वप्न की पूर्णाहुति हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे से मालवीय भवन बी एच यू स्थित महामना के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ ।कार्यक्रम संयोजक पंडित गंगाधर उपाध्याय एवं प्रमुख महिला व्यवसायी श्रीमती शारदा त्रिवेदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को गायत्री मंत्र की दीक्षा देने वाले पूज्य गुरुदेव पंडित मदन मोहन मालवीय से उनके द्वारा लिये गए संकल्प को पूर्ण करने हेतु सूक्ष्म संरक्षण, मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रार्थना किया ।अग्रेतर क्रम में सांय 6.30 बजे विराट जनजागरण दीप महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ ।राजघाट स्थित विशाल मंच पर अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ प्रभारी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति श्रद्धये डॉक्टर चिन्मय पांड्या जी के पहुँचने पर गायत्री साधकों संग आयोजन समिति से जुड़े काशी के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने हर हर महादेव के उदघोष के साथ स्वागत किया ।मंच पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने भी डॉक्टर पांड्या का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ शुरू हुआ।राजघाट पर उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए श्रद्धये डॉक्टर चिन्मय पांड्या जी ने कहा पूज्य गुरुदेव के गुरुदेव महामना जी के देखे गये स्वप्न को पूर्ण करने हेतु किये गये सक्रिय सहयोग हेतु गायत्री परिवार आभारी है।आगे कहा कि सारी दुनिया युद्ध एवं आतंक की समस्या से जूझ रही है,साथ ही व्यक्ति, समाज एवं परिवार तीनों स्तर पर मानसिक विसंगतियों ने मनुष्य के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है ।ऐसे समय में एक विचार क्रांति की सर्वाधिक आवश्यकता है।मनुष्य के विचार, उसके भाव एवं कर्म ही युग की रचना करती हैं । परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने विचार क्रांति अभियान के माध्यम से सुख शांति एवं समाधान पूर्वक रहने का मार्ग सुझाया है। हमारी संस्कृति में ” वसुधैव कुटुम्बकम” का महान संदेश संदेश ऋषियों ने प्रदान किया है जो इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।महामना मालवीय जी का यह इच्छा/संकल्प था कि दस हजार युवा गायत्री महामंत्र की संध्या करते हुए भगवान सूर्य को गंगा की पावन तट पर अर्घ्यदान करें ।इस संकल्प की पूर्ति एवं माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता का संकल्प जगाने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार वाराणसी ने इस कार्यक्रम का आयोजन पुण्य भूमि काशी में रखा है, जिसमें आप सभी का सार्थक सहयोग आपेक्षित है। आगे कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा वर्ष 2011 से निर्मल गंगा जन अभियान के माध्यम से गोमुख से गंगा सागर तक माँ गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु जन जन की भागीदारी से अभियान चला रहा है ।
विराट जन जागरण दीप महायज्ञ एवं दस सहस्त्र युवाओं द्वारा सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी हेतु केन्द्रीय देव दीपावली महासमिति, पहल समाजोत्कर्ष समिति, काशी बंगीय समाज, काशी गुजराती समाज, काशी महाराष्ट्रीय समाज,नाविक समाज, काशी विश्वनाथ दल, हिन्दू युवा वाहिनी, देव दीपावली एवं गंगा आरती, काशी के घाटों पर समस्त संस्थाओं की भागीदारी एवं अन्य सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक पंडित गंगाधर उपाध्याय एवं आध्यात्मिक संदेशवाहक श्री अनिलेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री केदार प्रसाद दुबे, बागीश दत्त मिश्र, आलोक पारिख, आशीष सिंह, नरेंद्र ठाकुर, रामावतार पाटीदार, किशन जायसवाल, अम्बरीष सिंह भोला, अजय सिंह, अनुराग मौर्या,प्रसेन सिंह, सुरेश चंद यादव, बेचू लाल, आदित्य पांडेय, डॉक्टर भगवान दास, जितेंद्र जायसवाल, बृजेन्द्र नाथ चौबे, वीरेंद्र कुमार बबलू, सत्यप्रकाश गुप्ता, घनश्याम राम, क्षितिज श्रीवास्तव, श्रीमती शारदा त्रिवेदी, कंचन चौबे, संगीता मौर्या, वैजयंती सिंह, प्रियंका सिंह, आभा वर्मा, रीता मिश्रा, रीता श्रीवास्तव, वर्षा यादव, सावित्री सिंह,स्वेता मिश्रा, शारदा यादव, कुमारी शाम्भवी सहाय, कुमारी प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित विशाल जन समूह ने विराट जन जागरण दीप महायज्ञ में भाग लिया।