अपराध
लक्सा पुलिस द्वारा विस्फोटक अधिनियम के मकदमें का वांछित अभियक्त मजन पत्र बजाऊ को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी अमित कुमावत IPS (U/T) की टीम द्वारा शुक्रवार को सांय 19.30 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना लक्सा क्षेत्र के औरंगाबाद के0 19/2022 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम के वांछित अभियुक्त को मजनू पुत्र बचाऊ निवासी केकतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया किया गया।
शुक्रवार को सायं उप निरीक्षक 30नि0 विनीत कुमार गौतम मय हमराह का० राकेश यादव
शान्ति व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु थाना क्षेत्र में मामुर थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि शनिवार को पुराना पान दरीबा में लशीश फैमिली रेस्टोरेंट के सामने रहबर होल सेल की दुकान से लगे सड़क पर एक पिकअप वाहन संख्या UP65GT9052 पर 540 किलोग्राम लदे अवैध पटाखा सहित पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। उसका वांछित अभियुक्त औरंगाबाद तिराहे पर मौजूद है इस सूचना पर विश्वासकर उपरोक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मुखबिर खास की निशान देही पर फरार वांछित अभियुक्त मजनू पुत्र बचाऊ निवासी केराकतपुर, धाना लोहता, जनपद वाराणसी को समय 19.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत कुमार गौतम, का0 राकेश यादव, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी थे।