वाराणसी
ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी व अन्य विग्रहों की कमीशन कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र परिसर का करेंगे सर्वे

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह , जगदीश शुक्ला
वाराणसी| ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी व अन्य विग्रहों की कमीशन कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र शुक्रवार को परिसर का सर्वे करेंगे। सर्वे दोपहर बाद शुरू होगा। कमिश्नर के साथ मौके पर पक्ष व विपक्ष के सदस्य भी रहेंगे। कमीशन कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी, एकत्रित किए गए साक्ष्यों व प्रमाणों को अदालत ने सुरक्षित रखने का जिम्मा पुलिस कमिश्नर को दिया है।
दोनों पक्षों को और उनके अधिवक्ताओं को भी इसकी सूचना दे दी गई है। अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को भी निर्देश दिया है कि नियमानुसार, कमीशन की कार्रवाई संपादित करें और अपनी रिपोर्ट नियत तिथि पर प्रस्तुत करें। मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट पर सुनवाई के लिए 10 मई की तारिख मुकर्रर की गई है।
Continue Reading