वाराणसी
उपमुख्यमंत्री ने किया काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण
रिपोर्ट – सुमित
वाराणसी।ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, ज़िलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रणय सिंह समेत अन्यगण उपस्थित रहे।
उक्त निरीक्षण सम्बंधित बिंदु निमन्वत है-
- उपमुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वाराणसी में कोविड-१९ संक्रमितों के बारे में जाना गया और कांटैक्ट ट्रेसिंग वृहद् स्तर पर कराए जाने की बात कही गयी।
- उपमुख्यमंत्री द्वारा काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया जानी गयी ।
- उपमुख्यमंत्री द्वारा काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत जीआईएस तकनीकी द्वारा कोविड संक्रमित मरीज़ों की ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटिंग प्रणाली की सराहना की।
- उपमुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर में लगाए गए एडवांस सर्वेल्लांस कैमरा के व्यूइंग सेंटर का भी भ्रम किया गया जहां नगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी श्री प्रणय सिंह महोदय द्वारा उपमुख्यमंत्री महोदय को परियोजना का विवरण दिया गया ।
- उपमुख्यमंत्री महोदय ने काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की भूमिका कोविड-१९ संक्रमण के दौरान अभूतपूर्व बतायी और सराहना की।
Continue Reading