Connect with us

वाराणसी

UP के 4 कैरम खिलाड़ियों को एयरपोर्ट अथारिटी की स्कॉलरशिप

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी. उत्तर प्रदेश (UP) के कैरम खिलाड़ियो के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा दिन है। आखिर ऐसा हो भी कयों नहीं, आखिर चार-चार खिलाड़ियों को एयरपोरट अथॉरिटी ने वर्ष 2022-23 के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। आम तौर पर क्रिकेट, हाकी जैसे खेलों के खिलाड़ियो के लिए तो इस तरह की घोषणा होती रहती है, पर कैरम के खिलाड़ियों के लिए की गई ये घोषणा इस खेल के प्रमोशन के लिहाज से अच्छी शुरूआत मानी जा रही है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉक्टर अशोक सिंह और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने ये जानकारी दी। बताया कि जिन चार प्रतिभाशाली कैरम वाराणसी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने छात्रवृत्ति के लिए चुना है उनमें मन्तसा इकबाल, अंजलि केशरी (दोनों वाराणसी), कानपुर के कामरान तनवीर और बरेली के समद को एयरपोर्ट अथारिटी की 2022-23 की स्कॉलरशिप दी गई है। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस कदम से इस खेल और खिाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
कैरम एसोसिएशन ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ने प्रदेश के चारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्कालरशिप देने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी प्रबंधन तथा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष राकिबुल हुसैन, फेडरेशन के पूर्व महासचिव वीडी नारायण, वर्तमान महासचिव भारती नारायन के प्रति आभार प्रकट किया।

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉक्टर अशोक सिंह और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अन्शू सिंह विजयशंकर मेहता , दिनेश गुप्ता, राकेश बेदी, इस्तियाक अहमद, टेक्निकल हेड एनके जायसवाल, अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, एमएच शेरवानी , प्रदीप निगम सहित कार्यकारीणी सदस्य हरपाल सिंह कलसी, एसके श्रीवास्तव, अशोक कुमार पांडेय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, आनंद शुक्ला, मोहम्मद अरशद, सुमन गिनोडिया, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, इमरान अली , धर्म-दर्शन, अतिकुर्हमान, आनंद मिश्रा, प्रेम दूबे और रेणुका राय आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page