वाराणसी
गोदौलिया स्थित संजय गाॅधी मार्केट में दुकाने की गयी आवंटित
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर गोदौलिया स्थित संजय गाॅधी मार्केट में दुकाने आवंटित कर दी गयी है। स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा गोदौलिया स्थित नगर निगम की भूमि पर बनायी गयी दो पहिया वाहन स्टैंड के कारण दुकाने हटा दी गयी थी, जिसे पुर्नस्थापित करते हुये कुल 33 दुकाने तैयार की गयी। पूर्व के आवंटी दुकानदारों से अभिलेख प्राप्त किये गये, जिसकी जाॅच करते हुये 33 दुकाने आवंटित की गयी है। आवंटियों की सूचना नगर निगम के जोनल कार्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय स्थित सूचना पट्ट पर देखी जा सकती है।
Continue Reading