Connect with us

अपराध

लालपुर पुलिस टीम ने 2 वांछित अभियुक्त हीरालाल मौर्या व आशीष कुमार यादव को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 7 सीएलए एक्ट सहित कई मुकदमे से सम्बन्धित 2 वांछित अभियुक्त 01- हीरालाल मौर्या पुत्र स्व . पुरुषोत्तम मौर्या निवासी सा 05 / 169 संजय नगर रमरेपुर पहड़िया व 02 – आशीष कुमार यादव पुत्र स्व . जवाहिर लाल यादव निवासी पहड़िया सा 0 17/128 ए -2 पहड़िया गाँव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को आवास विकास कालोनी के पास से गुरूवार को समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का विवरण 01 – गुरूवार को पहड़िया मंडी में EVM बदलने की अफवाह पर समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लाठी डंडा व लोहे की रॉड लेकर प्रदर्शन व हंगामा करने , ADG जोन वाराणसी के वाहन सं 0 UP 70 AG 3788 इनोवा गाड़ी को गेट नं 0 2 के सामने रोक कर ईट – पत्थर फेककर गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करने , लोक शांति भंग करने , रास्ते से आने जाने वाली गाड़ियों एवं सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नियत से पत्थर फेककर मारने जिससे पुलिस कर्मियों को चोटें आई तथा शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में थाना लालपुर / पाण्डेयपुर मे मु 0 अ 0 सं0-0070 / 2022 धारा 147 , 148 , 149 , 341,504,427 , 353 , 332 , 333 , 337,307,308,392 भा 0 द 0 वि 0 व ½ सा ० सं ० नु ० नि ० अधि 0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । 2 09 मार्च को वादी मुकदमा अभिजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी खजूरी पाण्डेयपुर ने 8 मार्च को पहड़िया मंडी पर भीड़ द्वारा उनकी गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया , जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु 0 अ 0 सं0-0069 / 2022 धारा 147,336,427 भा.द.वि पंजीकृत किया गया । 03- दिनांक 10.03.2022 को वादी मुकदमा राम सुन्दर मिश्र ( संवाददाता आर भारत ) निवासी भदैनी , भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ने 8 मार्च को पहड़िया मंडी में 15-20 सपा कार्यकर्ताओं द्वारा वादी के साथ गाली गलौज करने , मारने पीटने व उनका मोबाईल छीन लेने के संबंध में लिखित तहरीर दिया , जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु 0 अ 0 सं0 0072/2022 धारा 147,303,504,392 भा.द.वि पंजीकृत कर विवेचना प्र ० नि ० सतीश कुमार यादव द्वारा संपादित की जा रही है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page