वाराणसी
संगम नगरी में फिर दो सामूहिक हत्या : नागरिकों में दहशत
19 दिनों में 16 हत्याओं का रिकॉर्ड
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी इलाके में मामा भांजा की गोली मारकर हत्या अज्ञात बदमाशों ने की और फरार हो गए। क्षेत्र में सनसनी एवं चर्चाएं दिनभर बनी रही। घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डाग स्क्वायड फॉरेंसिक विभाग सहित पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किए। मृतकों का नाम यासिर और सुल्तान बताया गया है। दोनों धूमनगंज के कसारी और मसारी क्षेत्र के निवासी हैं। दूसरी ओर प्रयागराज में लगातार सामूहिक हत्याएं हत्याओं के घटित होने से नागरिकों में न केवल भय व्याप्त है। पुलिस उच्चाधिकारियों पर भी प्रश्न उठ रहा है।
Continue Reading