अपराध
एक्शन में चितईपुर पुलिस, संदिग्ध लोगों की हुई चेकिंग
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग और उनकी टीम ने सोमवार सुबह की गश्त के साथ बाईपास से सटे नुआवँ के पास रहने वाले खानाबदोश लोगो और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की| चितईपुर से भिखारीपुर रोड तक दोनों किनारों पर हुई चेकिंग| दर्जनों अतिक्रमण हटाए गए चितईपुर मिर्जा रिजवान देश ने अपने सदर पर टीम के साथ दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई कि आप लोग कहां के हैं कैसे हैं किस दिन से हैं| अगर कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया तो उसके उसका अतिक्रमण है उसको हटाते हुए यह अभियान चितईपुर से भिखारीपुर तक चलाया गया|
Continue Reading