वाराणसी
मालवीय पुल से अध्यापक ने गंगा में लगाई छलांग
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
मालवीय पुल से दोपहर को एक शिक्षक ने गंगा में लगाई छलांग मौके पर रामनगर पुलिस संग गोताखोर मौजूद
वाराणसी रामनगर थानां क्षेत्र के मालवीय पुल से रविवार की दोपहर सम्पूर्णानन्द विद्यालय शिवपुर में अध्यापक चन्द्रकांत तिवारी (30) अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से आया पुल पर खड़ी कर गंगा नदी में कूद गया घटना की जानकारी मिलते रामनगर पुलिस मौके पर पहुच गोताखोरों की मदद से लाश खोज रही है। मोटरसाकिल पर अंकित नम्बर से पता कर जतनबर कोतवाली रहने वाले परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। कूदने का कारण स्प्ष्ट नही हो पाया।
Continue Reading