वाराणसी
वाराणसी ग्रामीण: आगामी त्योहारों के मद्दे नजर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु किया गया ड्रिल अभ्यास
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस कार्यालय हरहुआ स्थित ग्राउण्ड में अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के पुलिस लाइन व समस्त थानों तथा कार्यालयों से आये पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया । दंगा नियंत्रण योजना की ब्रीफिंग के पश्चात योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी।
अभ्यास के दौरान समस्त थानों से आये प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस बल तथा रिजर्व पुलिस लाइन और कार्यालय के पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड तथा टीयर स्मोक सेल के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सभी थाना प्रभारी एवं जनपद से करीब 70 उपनिरीक्षक, 340 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल एवं महिला आरक्षी तथा पीआरवी नें प्रतिभाग किया गया ।