वाराणसी
ट्रेन से कटी लोको पायलट की कलाई
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वाराणसी के लहरतारा में रेलवे लाइन किनारे शनिवार सुबह लोको पायलट सिलाश भेंगरा लहूलुहान और बेहोशी की हालत में मिले। उनकी दाहिनी कलाई ट्रेन की चपेट में आने से कट गई थी। मंडुवाडीह थाने के लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार की नजर गयी तो उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। दाहिने हाथ की कलाई से पंजे तक ट्रैक के नीचे जाने से कट कर अलग हो गया था। पुलिस के मुताबिक वह नशे में थे। लोको पायलट पास की छित्तूपुर रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। कैंट स्टेशन पर उनकी तैनाती है।
Continue Reading