पूर्वांचल
कई जिलों के कप्तान बदलने की संभावना
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
लखनऊ| गुरूवार को चल सकती है जिलों के कप्तान बदलने की तबादला एक्सप्रेस। कई जिलों के कप्तान सहित डीआईजी स्तर के अधिकारियों के हों सकते है आज तबादले। क्राइम कंट्रोल करने में असफल रहने बालो की सवारी भी होगी इस तबादला एक्सप्रेस में। प्रोमोशन पाकर डीआईजी हुए कप्तान भी होंगे सवार तबादला एक्सप्रेस में। सूत्रों की माने तो 3 दर्जन से ज्यादा आईपीएस और आईपीएस अफसर होंगे इस तबादला एक्सप्रेस में सवार। 13 जिलों में एसएसपी की जगह डीआईजी रेंक के अधिकारियों की है जिलों में तैनाती| सूत्रों के अनुसार गुरूवार की रात में कभी भी दौड़ सकती है तबादला एक्सप्रेस। सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक आईएएस होंगे सवार इस तबादला एक्सप्रेस में। दो वर्षों से अधिक समय से जिलों में तैनात जिलाधिकारी भी होंगे तबादला एक्सप्रेस में सवार|