वाराणसी
जमीन के मामले में धोखाधडी करने वालो के खिलाफ न्यायालय ने किया कुर्की उदघोषणा की कार्यवाही
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी। बीते वर्ष 2019 में शिवपुर के पुरानीचुंगी निवासी पूर्व बसपा बिधायक की तहरीर पर करोड़ो रूपये कीमत की जमीन के मामले में खरीद फरोख्त करने के मामले शिवपुर पुलिस ने अपराध 438/19 धारा 419,420,467,468,471,120B के तहत अभियुक्त आनन्द सिंह पुत्र स्व0मदन सिंह निवासी गाँधी नगर कालोनी कॉटन मिल थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी एवम दिग्विजय सिंह व मैथलीशरण सिंह पुत्र स्व0रामजी सिंह निवासी दुर्जनपुर थाना रेवती जनपद बलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जाँच शिवपुर करने लगी,जाँच में मामले में सहयोग प्राप्तकरने के लिए मामले की पूछताछ हेतु तीनो आरोपियों को मामले के विवेचक ने अभियुक्तों को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष समय से रखने के लिए लिखित कई बार नोटिस दी और धोखाधडी के मामले को जानने का शिवपुर पुलिस ने प्रयास भी खूब किया उसके बावजूद भी अभियुक्त शिवपुर पुलिस के पास आकर न तो अपना पक्ष रखा और न ही मामले में कोई अपना स्पस्टीकरण दिया, उसके बाद शिवपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारन्ट भी जारी करवाते हुए आरोपियों से पूछताछ एवम गिरफ्तारी का प्रयास की परन्तु तीनो अभियुक्त घर छोड़ फरार मिले, धीरे समयावधि तीन साल बीत जाने के बाद शिवपुर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवम उनका लिखित पक्ष जानने के लिए माननीय न्यायालय से कुर्की उदघोषणा 82 की कार्यवाही की माँग की जिसके बाद माननीय न्यायालय ने शिवपुर पुलिस को तीनों अभियुक्तों के खिलाफ 82कुर्की उदघोषणा करने का आदेश दे दी जिसके बाद शिवपुर थाने के SSI उपनिरीक्षक शमशाद खान अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुख्य करोड़ो रूपये कीमत की जमीन के मामले में धोखाधडी करने वाले आरोपी आनन्द सिंह पुत्र स्व0मदन सिंह निवासी गांधी नगर कालोनी कॉटन मिल के पास थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी एवम दिग्विजय सिंह तथा मैथलीशरण सिंह पुत्रगण स्व0 रामजी सिंह निवासी दुर्जनपुर थाना रेवती जनपद बलिया के घर जाकर 82कुर्की उदघोषणा की कार्यवाही करते हुए पूरे अगल बगल के लोगो को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु बताते हुए आरोपियों के घर दबिश देकर लौटे लेकिन मौके पर कुर्की की उदघोषणा की कार्यवाही करते समय अभियक्त मौके पर नही मिले जबकि अभियुक्तों के परिजन मौके पर मौजूद होकर कुर्की उदघोषणा की कार्यवाही से अवगत हुए,शिवपुर पुलिस के द्वारा कुर्की की उदघोषणा की कार्यवाही से अभियुक्तों के घर गाव तथा आसपास के लोगो मे तमाम प्रकार की चर्चाएं ब्याप्त है।