वाराणसी
चौकी के अंदर से भाग गया बालक, खोजने में पुलिसकर्मी हुए परेशान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत भेलखा गांव में चौरा माता मंदिर के पास शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे एक व्यक्ति ने करीब 14 वर्षीय लड़के को छोड़कर फरार हो गया। लड़का अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बता पा रहा था सूचना पर पहुंचे हरहुआ चौकी के सिपाहियों ने लड़के को पुलिस चौकी पर लाकर के पूछताछ किए। पता लगा की लड़का चोलापुर थाना क्षेत्र का है, परिजनों को सूचना दिया गया। परिजन जब हरहुआ पुलिस चौकी पर पहुंचे तो वहां से लड़का चौकी से गायब हो गया। परिजनों के पूछने पर सिपाहियों ने आनाकानी शुरू कर दी। फिलहाल अब परिजनों को लेकर सिपाही बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं|
Continue Reading