वाराणसी
भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर कनौज के सांसद पहुचें पिंडरा, बनवासी समाज में लगाया पौधा, गरीबों में एलईडी बल्ब किया आवंटित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी, पिंडरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस बार भाजपा का स्थापना दिवस समारोह कई मायनों में बेहद खास है। वजह है उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 37 वर्षों बाद इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता पर कब्जा किया है। वहीं पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा रघुनाथपुर और सगुनहा में कनौज के सांसद सुब्रत पाठक और पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र प्रभात सिंह मिंटू द्वारा भाजपा के 42वे स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही बनवासी समाज और हरिजन बस्ती में पौधा लगाया गया व एलईडी बल्ब आवंटित किया गया, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ जेपी दुबे, विडियो पंचायत, सेकेट्ररी, एडियो पंचायत सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।