अपराध
पिता पुत्र की हुई थाने में पंचायत, घर जाते समय हुआ बेटे पर जानलेवा हमला
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर के किराये पर मकान लेकर रहने वाले झगा यादव और उनके पुत्र दिनेश यादव निवासी राखी नेवादा रैसी पट्टी थाना जंसा वाराणसी से घरेलू सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर आपसी मतभेद काफी दिनों से चल रहा था। जिससे अजीज होकर शिवपुर पुलिस से बेटे दिनेश यादव ने लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि मेरे पिता एक महिला के चक्कर मे पड़कर पूरे घर कि स्थिति दयनीय बना दिए है,बेटे की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम ने पिता झगा यादव को थाने पर बुलवाए और पिता पुत्र की पँचायत कराने के साथ पिता पुत्र की सहमति पर आपसी सुलह समझौता भी थाने में हुआ और सब घर जाने लगा ,ज्यो ही बेटा दिनेश यादव शिवपुर के लालजी कुवा पर पहुँचा ही था कि पिता के साथ आया हुआ सोनू पुत्र चानू निवासी लालपुर पाण्डेयपुर,थाना लालपुर वाराणसी ने बातों की बातों में जानलेवा हमला कर दिया और मार पीटकर लहूलुहान कर दिया,उधर घायल अवस्था मे बेटा दिनेश यादव पुन:आकर मामले की जानकारी शिवपुर पुलिस को दी,बेटे की लिखित शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने सोनू यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।