वाराणसी
बरेका में आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत नमक सत्याग्रह पर वृतचित्र का प्रदर्शन
वाराणसी| प्राचार्य राम जनम चौबे एवं सहायक कार्मिक अधिकारी ,पियुष मिंज के दिशा निर्देश में सस्थान बरेका द्वारा प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के आडिटोरियम में नमक सत्याग्रह पर वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया | इस अवसर पर प्रा० प्र० केंद्र के प्रशिक्षकगण तथा प्रशिक्षु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे | सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह ने कहा की इस तरह के प्रदर्शित किए जाने वाले आयोजनों से हमें यह पता चलता है की आजादी जो हमें मिली है और जिसका अमृत महोत्सव हम मना रहे है वह कितने संघर्षो व बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है | हमें राष्ट्र प्रथम रखते हुए अपनी आजादी को अक्षुण्य बनाए रखना है |
इस अवसर पर सर्वश्री कीर्ति निधि मिश्रा ,संजय कुमार,डीआर वर्मा ,संदीप यादव ,नितेश ओझा ,कार्तिकेय पाण्डेय ,जितेन्द्र यादव अक्षय राठी ,विशाल,हिमाद्री इत्यादि उपस्थित रहे ।