पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने गोरखपुर में की समीक्षा बैठक
गोरखपुर| महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं तीनों मंडलो के मंडल रेल प्रबन्धक उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक शर्मा ने ट्रेनों की समयबद्वता में सुधार लाने हेतु दिषा-निर्देष दिया। यात्रियों की मांग के अनुसार ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ियां चलाने तथा सभी ट्रेनों में चरणबद्व तरीके से चादर, कम्बल उपलब्ध कराने व पर्दे लगाने की समीक्षा की गयी तथा आवष्यकतानुसार लिनेन एवं चादर खरीदने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देष दिया। श्री शर्मा ने संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देष दिया कि बढ़ते तापमान को ध्यान में रखकर ग्रीष्मकालीन सावधानियां अपनायी जाय।
अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि के वित्त वर्ष 2021-22 में रेल मदद एवं सी.पी.ग्राम पर प्राप्त जन परिवादों के शीघ्र निस्तारण में पूर्वोत्तर रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर है। महाप्रबन्धक ने इस उपलब्धि के लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेषक ने बताया कि अस्पताल में हाॅस्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेषन सिस्टम के 9 माड्यूल आरम्भ कर दिये गये हैं। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी सुविधा हो रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान संरक्षा मदों, समयपालन, माललदान, ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ियों का संचलन, खर्चों पर नियंत्रण, रेल खंडो एवं लूप लाइन की गति बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गयी।