अपराध
अब अपराधी को पुलिस का खौफ पहले जैसा नहीं
पुलिस पिकेट बूथ से सौ मीटर पर जालसाजों ने दम्पत्ति से नगदी व हजारो का गहना उड़ाया
मिर्जापुर| कछवारोड चौराहे पर पुलिस पिकेट बूथ से सौ मीटर दूर लभे रोड रविवार को मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव निवासी अरविन्द व इनकी पत्नी को झांसा देकर जालसाजों ने 5 हजार नगदी व सोने का मंगलसूत्र व कान का झाला उड़ाया। भुक्तभोगी के अनुसार कछवारोड पुलिस चौकी पर जाने शिकायत लेकर जाने पर पुलिस बोली कछवा बाजार मिर्जापुर का मामला है वहा जाओ।जबकि दम्पत्ति का कहना रहा की काम से मिर्जामुराद थाने के कछवारोड आये थे वही तीन युवक झांसा देकर गहना व नगदी ले भागे।
Continue Reading