वाराणसी
रेलवे फाटक पर एफओबी निर्माण के लिए रेलकर्मियों ने किया प्रर्दशन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। रेलवे न्यू लोको कॉलोनी उत्तर रेलवे के आवंटी रेल कर्मचारियों ने रेल फाटक नंबर चार पर (वाराणसी और लोहता स्टेशन के मध्य) एफओबी निर्माण में रैंप की मांग करते हुए रविवार को प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के दौरान रेलकर्मियों ने रेल प्रसाशन को तीन दिन की मोहलत दिया और कहा कि अगर तीन दिन में रैम्प बनाने का निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी एवं कर्मचारी का परिवार अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य होगा ।रेल कर्मियों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी निवासियों के लिए एफओबी एकमात्र सहारा है। क्योंकि रेल फाटक अत्यधिक गाड़ियों के संचालित होने के कारण ज्यादातर समय बंद ही रहता है और आरओबी बन जाने के बाद इसे स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। जिसपर रैंप न बनने से दोपहिया एवं तीन पहिया वाहन नहीं चल पाएंगे और जरूरतमंद बीमार और विकलांग लोगों को सुविधा का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। इस दौरान बासुदेव भट्टाचार्य, शिवम,संजीव सिंहा, हर्षवर्धन, प्रदीप सिंह, सुनील दूबे, रामनरेश, विष्णु, राकेश श्रीवास्तव राज,शुभम्,धिरेन्द्र सहित दर्जनों कर्मचारी व कर्मचारी के परिवार मौजूद रहे।