अपराध
नकली पुलिसकर्मी बताकर टप्पेबाजो ने फिर किया वारदात
वाराणासी ।विंध्यवासिनी कालोनी के समीप स्थित नवदुर्गा मंदिर से पति आशु दा टेक चंदानी के साथ पीड़िता गीता चंदानी 60 वर्ष निवासिनी टकटकपुर को वापस आते समय तीन की संख्या में पहले से मौजूद लोगों ने खुद को पुलिसकर्मियों बताते हुए रोका और लगातार हो रही लूट आदि की घटनाओं का हवाला देकर हाथ मे पहने सोने के दो कंगन व अंगूठी उतरवाकर उन्हें घर पर पहनने की हिदायत देकर उन्हें किया रवाना।कुछ दूर आगे बढ़ने पर महिला ने कागज में लपेट कर दिए गए अपने गहनों को देखा तो उन्हें पता चला कि वह प्लास्टिक के कंगन है।महिला के रोने पर पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी सूचना।पुलिस कर रही सीसीटीवी के माध्यम से उच्चकों की तलाश
Continue Reading