वाराणसी
दलित महिलाओं संग इंद्रेश ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन, दिया समरसता का संदेश
वाराणसी| काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी सदस्य इंद्रेश ने दलित महिलाओं के साथ न केवल प्रवेश किया बल्कि पूजन अर्चन कर जातिगत भेदभाव को समाज से दूर करने के लिए एक संदेश भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश ने जय हिंद के नारे के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में जातिगत और धर्म गत नफरतों को दूर करने के लिए की बात कहीं क्या दलित भी काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी होंगे इस प्रश्न पर इंद्रेश सीधे तो कुछ नहीं कहे लेकिन इशारों इशारों में ऐसा होने का इशारा जरूर किए आज सुबह लगभग 9:00 बजे 25 दलित महिलाओं के साथ इंद्रेश ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन संपन्न किया इंद्रेश का मानना है कि राष्ट्र से ऊपर कोई भी नहीं है और इसका पालन किया जाना चाहिए ।
Continue Reading