वाराणसी
कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
वाराणसी (जयदेश)। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कैथी (वाराणसी) परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (गाज़ीपुर एवं वाराणसी) द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरमैन डॉ. वंदना यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही संस्थान के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा योगाभ्यास किया गया, जिससे स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ एकता एवं अनुशासन का संदेश दिया गया।
अपने संबोधन में चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ एकता, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्यों का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से संगठित होकर सशक्त, शिक्षित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
