अपराध
एमसीसी महादेव प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक युवक को बदमाशों ने दी धमकी, की गाली गलौज
वाराणसी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार सिंह मुजौना थाना क्षेत्र के उभाऊ जिला के बलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एमसीसी महादेव प्राइवेट लिमिटेड जोकि वाराणसी रिंग रोड का कार्य कर रही है उसमें मैं कार्यरत हूं। मेरी कंपनी ग्राम कोदोपूर रामनगर में लाट नंबर 7 के गंगा बालू उठान का कार्य मिला हुआ है। मंगलवार को प्रतिदिन की भांति अपने सहयोगियों के साथ कोदोपुर घाट पर कार्य देख रहे थे तभी अचानक 3 गाड़ियों से लगभग 15 से 20 लोग दोपहर में साइड पर असलहे के साथ पहुंचकर गाली गलौज करने लगे और काम छोड़कर भागने की बात कही। और उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे। तभी वह मौका पाकर वहां से भाग निकले और पीएसी कमांडो हाउस की ओर जाकर छुप गए। जिसके बाद 112 नंबर पर फोन किया व अपने सहयोगियों को फोन किया। जब डायल 112 के साथ थाने पर पहुंचे तो पता चला कि उनके सहयोगी सर्वजीत सिंह को वही लोग कहीं उठा ले गए हैं उनका कहना है कि मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया है। वापस आने पर घाट पर पता चला कि बदमाशों ने एक लाख पंद्रह हजार रुपया भी लेकर भाग गए हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।