Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वावधान में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया

Published

on

वाराणसी| पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच मंगलवार को खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सचिन ने 15 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 22 रन सुभाष यादव ने 40 गेंद पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की तथा राजपति ने 16 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली, अतिरिक्त रनों की संख्या 23 थी। परिचालन विभाग की तरफ से गौरव ने 3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए आशीष, रामप्रवेश और मनीष को एक-एक विकेट मिला। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की पूरी टीम 143 रनों पर आउट हो गई इस प्रकार इंजीनियरिंग विभाग ने 11 रनों से मैच जीत लिया। परिचालन विभाग की तरफ से अनुराग ने 38 गेंद पर 4 चौकों की सहायता से 33 रन बनाए, और अभिनव तथा रामप्रवेश ने भी 25- 25 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को विजय नहीं दिला सके। मैच की समाप्ति के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री प्रदीप सिंह को, सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार परिचालन के गौरव को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार यांत्रिक (पावर )के शैलेश कुमार को दिया गया। 33 रनों की पारी खेलने एवं तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इंजीनियरिंग विभाग के सुभाष यादव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
क्रिकेट के अतिरिक्त अंतर विभागीय वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण भी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के द्वारा किया गया। अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में परिचालन विभाग की टीम विजेता और रेलवे सुरक्षा बल की टीम उपविजेता रही जबकि बैडमिंटन में प्रशासन की टीम विजेता और इंजीनियरिंग विभाग की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अलोक केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आप) अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंडल क्रीड़ा अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल तथा सभी टीमों के खिलाड़ी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी व् रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page