वाराणसी
माया के मायाजाल में फंसकर दूल्हे की रुकी शादी,दूल्हा पुलिस गिरफ्त में
फेसबुक के जरिये महिला से हुई थी दोस्ती,शादी के मौके पर पहुचीं महिला ने लगाया आरोप
पूर्व में पंचायत के बाद डेढ़ लाख लेकर मामला हुआ रफा दफा
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के अष्टभुजी मंदिर पर सात फेरे व सिंदूरदान ले चुके जोड़े के लिये उस समय विकट स्तिथि पैदा हो गयी जब बीच शादी में एक महिला आकर दूल्हे पर अपना हक जताने लगी। जानकारी के अनुसार
दूल्हा अजय पटेल निवासी रोहनिया और दुल्हन पूजा पति पत्नी बनने के लिये सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरूवात करने के लिए शादी की रस्म अदा कर रहे थें।वर कन्या पक्ष के सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में रस्म अदायगी हो रही थी। उसी समय एकाएक एक महिला आती है औऱ दूल्हे को अपने साथ शादी करने का वादा करके जिस्मानी रिश्ते बनाने का आरोप लगाती है। उसका कहना था कि दो साल पहले फेसबुक से दूल्हे अजय पटेल के रिश्ते उस महिला से जुड़ गए और जुड़ने के बाद धीरे धीरे लोग वाट्सएप पर बातचीत वीडियो कॉलिंग होते होते आपस मे फोन से बात करते करते दोनो मिलने लगे। और धीरे धीरे रिश्ते प्रगाढ़ होने लगे शादी की बात होने लगी। फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद आरोप लगाने वाली महिला माया पांडे ने शादी का दबाव बनाना चालू कर दी। लेकिन जब लड़के को इस बात की जानकारी हुई कि महिला पहले से शादीशुदा है और तीन तीन लड़को की माँ है और उसकी उम्र तीस वर्ष है तो लड़का शादी से आनाकानी करने लगा। जिसके बाद पूर्व में भी वाराणसी के थाना रोहनिया और मंडुवाडीह थाने में मुकदमे बाजी हुई थी।पहले भी महिला ने डेढ़ लाख रुपया लेकर मामले में सुलह की थी।आरोप लगाने वाली महिला के बारे लोगों में चर्चा थी कि यह कि यह पहले भी इस प्रकार से कई लोगो के साथ घटना को अन्जाम दी है। पुलिस का कहना था कि महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की कि मेरा पति दूसरी लड़की के साथ शादी कर रहा है ।सूचना पर महिला हेल्प प्रभारी रंजन उपाध्याय व सब इंस्पेक्टर कालीदेन अपने हमराहीयो के साथ पहुंचे और दूल्हे को पूछताछ के लिए थाने ले आये जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में दूल्हे एवम दुल्हन पक्ष के लोग थाने में जमा हो गये और मामले की सत्यता को पुलिस से बताना चालू कर दिए उस समय पुलिस के भी होश सारे मामले को सुनने के बाद उड़ गये और उसके बाद मामले की जानकारी जिले के आलाउच्चाधिकारी को प्रभारी निरीक्षक ने दी जिसकी जांच उपरांत दोनों को समझा-बुझाकर समझौता करा कर छोड़ दिया गया।यह माया पत्नी राजेश पाण्डेय निवासी रामगढ़ थाना नवेदा जनपद चंदौली की रहने वाली है वहीं किराए पर रहती है।