वाराणसी
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए आसिम जफर एवं सचिव पद पर अजय सिंह (बंटी )का हुआ चयन
वाराणसी| इनकम टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी (2022-23) के वार्षिक चुनाव रविवार को चौखंभा में निर्वाचन अधिकारी गोपेश जैन के आवास पर विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर आसिम जफर ,सचिव पद पर अजय सिंह (बंटी) उपाध्यक्ष पद पर आनंद कुमार पांडे सह सचिव पद पर राजेंद्र कुमार चौरसिया, सहसचिव (लाइब्रेरी) आशुतोष भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष पद पर शरद कुमार का चयन हुआ।
उक्त मौके पर निर्वाचन अधिकारी गोपेश जैन ने समस्त पदाधिकारियों को नए सत्र में चुने जाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
Continue Reading